सलमान खान की भांजी की पहली मूवी का हाल बुरा

0
37
सलमान खान की भांजी की पहली मूवी का हाल बुरा

 

Alizeh Agnihotri’s Debut Film: बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने बॉलीवुड में Farrey मूवी से किया और ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गई गया. रिलीज़ होने के बाद कमाई में रह गया पीछे, चार दिनों में ही ‘फर्रे’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, सलमान की भांजी Alizeh की फिल्म का लाखों कमाना भी हुआ मुश्किल।

एक्टर सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री इन दिनों काफी चर्चा में हैं. अलीजेह सलमान की बहन अलवीरा और जीजा अतुल अग्निहोत्री की बेटी है. अलीजेह को लेकर खबरें है कि वो जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. कहा जा रहा है कि अलीजेह अग्निहोत्री ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘कोडा’ के हिन्दी रीमेक से अपना डेब्यू करेंगी.

अलीजेह ने किया Farrey से बॉलीवुड डेब्यू

आपको बता दें कि सलमान खान की भांजी अलीजेह पहले किसी और बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली थीं. लेकिन किसी खास कारण के चलते उस फिल्म को होल्ड में रख दिया गया था और उन्होंने ने Farrey मूवी से किया बॉलीवुड में डेब्यू जो की सलमान खान के टाइगर 3 के साथ ही थिएटर में रेलसे हुआ.

सलमान खान की भांजी की पहली मूवी का हाल बुरा

‘फर्रे’ को रिलीज के पहले दिन से ही सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ से मुकाबला करना पड़ रहा है. ‘टाइगर 3’ अब 300 करोड़ के आंकड़े को छूने की ओर बढ़ रही है. ऐसे में ‘फर्रे’ का सलमान खान की फिल्म के आगे दम निकल चुका है. वहीं इस हफ्ते रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ रिलीज होने कि लिए तैयार है. ऐसे में ‘फर्रे’ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई है.

ARREY Official Trailer | Salman Khan | Alizeh | Soumendra Padhi

Read More:

Top 5 Netflix Movies 2023 में दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म

Salman Khan Upcoming Movies: Tiger 3 के बाद आने वाली धमाकेदार फिल्मे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here