5 Best Gaming Phones In India दमदार स्पेक्स के साथ आते है ये 5 स्मार्टफोन

0
37
5 Best Gaming Phones In India दमदार स्पेक्स के साथ आते है ये 5 स्मार्टफोन

 

5 Best Gaming Phones In India– आज के समय में गेमिंग को लोग अपना कैरिएर बना ले रहे है, क्युकी भविष्य में गेमिंग का क्रेज और बढ़ सकता है, बताया जाता है, की जो लोग यूटूब पर गेमिंग स्ट्रीम करते है वो एक-एक दिन का लाखो में कमाते है, ऐसे मे लोग गेमिंग को कैरिएर बनाना काफी पसंद कर रहे है, और सबको लगता है की गेमिंग पैसा कमाने का आसान तरीका है, ऐसे में लोगो की सबसे बड़ी दिक्कत होती है, की कौन से फ़ोन से गेमिंग की शुरुवात की जाये, जिसमे अच्छा परफॉरमेंस और बैटरी कैपेसिटी मिल सके, तो आपके इसी समस्या का हल आज हम लेकर आये है, आज हम 5 बेस्ट गेमिंग फोंस का लिस्ट लाये है, आइये शुरू करते है, इस लिस्ट के पहले फ़ोन से.

5 Best Gaming Phones In India :

1. iQOO 11 5G

iQOO 11 5G- इस फ़ोन में 6.78 इंच का बड़ा Color E6 AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसके ग्राफिक्स काफी अच्छे है, साथ ही 144 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट मिल जाता है, जिससे गेमिंग करते समय फ़ोन बहुत स्मूथ चलता है, साथ ही इसको Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है, इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 का दमदार प्रोसेसर मिलता है, जो Android v13 पर बेस्ड है, इसी के साथ 8GB का रैम और 256GB का बड़ा इंटरनल स्टोरेज मिलता है, और इसमें 5000 mAH का बड़ा बैटरी साथ ही 120W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है, बात करें इसके कीमत की तो यह ₹49,999 में मिल जायेगा. आइये देखते है इस फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन.

Component Specification
Ram 8GB LPDDR4X
Storage 256GB UFS 4.0
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen2
OS Android v13
Display 6.78 inches Color E6 AMOLED
Battery 5000 mAH with 120W Fast Charger
Camera 50MP+13MP+8MP, 16MP Front Camera

OnePlus 11 Pro

5 Best Gaming Phones

OnePlus 11 Pro– इस फ़ोन में 6.7 इंच का बड़ा Color LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमे 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120 गीगा हर्टज़ का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है, इस डिस्प्ले में HDR10+ का सपोर्ट मिलता है, साथ ही Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन मिल जाता है, इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 का प्रोसेसर मिलता है, जो Android v13 पर बेस्ड है, साथ 8GB का रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, इसमें 4500 mAH का बड़ा बैटरी और 100W का सुपर फ़्लैश चार्जर मिल जाता है, इस फ़ोन की कीमत है, ₹69,999, आइये देखते है इस फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन.

Component Specification
Ram 8GB LPDDR4X
Storage 128GB UFS 3.1
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen2
OS Android v13
Display 6.7 inches Color LTPO 2.0 AMOLED
Battery 4500 mAH with 100W Fast Charger
Camera 50MP+48MP+32MP, 16MP Front Camera

Google Pixel 7 Pro 5G

5 Best Gaming Phones

Google Pixel 7 Pro 5G-इस फ़ोन में 6.7 इंच का बड़ा Color LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमे 1500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट मिल जाता है, इसको Corning Gorilla Glass Victus Cover Glass का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है, इस फ़ोन में गूगल का खुद का Google Tensor G2 प्रोसेसर मिल जाता है, साथ ही 12GB का रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, बात करें इसके बैटरी की तो इसमें 5000 mAh के बैटरी के साथ 30W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है, यह फ़ोन ₹60,999 में मिल जायेगा, आइये देखते है इस फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन.

Component Specification
Ram 12GB LPDDR4
Storage 128GB UFS 4.0
Processor Google Tensor G2
OS Android v13
Display 6.7 inches Color LTPO OLED
Battery 5000 mAH with 30W Fast Charger
Camera 50MP+48MP+12MP, 10.8MP Front Camera

Asus ROG Phone 8 Pro

5 Best Gaming Phones

Asus ROG Phone 8 Pro- इस फ़ोन में 6.82 इंच का बड़ा Color AMOLED Screen स्क्रीन मिलता है, जिसमे 165 गीगा हर्ट्ज़ का पीक ब्राइटनेस मिलता है, जिससे गेमिंग काफी स्मूथ हो जाता है, इसको Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिल जाता है, इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 का दमदार प्रोसेसर के साथ 18GB का रैम और 512GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, इसमें 6000 mAH का बड़ा बैटरी साथ में 88W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, बात करें इसके कीमत की तो यह ₹99,999 में मिलेगा, आइये देखते है इस फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन.

Component Specification
Ram 18GB LPDDR5X
Storage 512GB UFS 4.0
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen3
OS Android v13
Display 6.82 inches Color AMOLED Screen
Battery 6000 mAH with 88W Fast Charger
Camera 64MP+32MP+5MP, 32MP Front Camera

IPhone 15 Pro

5 Best Gaming Phones

IPhone 15 Pro– इस फ़ोन में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमे 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120 गीगा हर्ट्ज़ का रेफेश रेट मिल जाता है, इस फोन में Apple Bionic A17 Pro चिपसेट मिलता है, जिससे इस फोन में कोई लग, हंग और फ्रेम ड्राप देखने को नहीं मिलता है, साथ ही इसमें 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाता है, इसमें बैटरी की कैपेसिटी काफी कम दि जाती है, इसमें 3274 mAh का बैटरी साथ में एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है, बात करें इसके कीमत की तो यह फ़ोन भारत में ₹1,34,900 का मिलेगा, आइये देखते है इस फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन.

Component Specification
Ram 8GB
Storage 128GB
Processor Apple Bionic A17 Pro
CPU 3.78 GHz, Hexa Core Processor
Display 6.1 inches Super Retina XDR OLED
Battery 3274 mAh with Fast Charger
Camera 48MP+12MP+12MP, 12MP Front Camera

यह भी पढ़ें-

Honor X7b 108MP Camera Launch और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor X7b

5 Best Phones Under 10000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here