5 Bollywood Movies: फिल्मे तो बहुत बनी लेकिन कुछ ऐसे बनी जिसने करोड़ो दर्शको के दिलो पर राज किया, Bollywood Flims जिसने सारे रिकार्ड्स अपने नाम किये ऐसे Movies का लिस्ट बड़ा है. यहाँ रिसर्च करके 5 Bollywood Movies का लिस्ट है, जो दर्शको को सबसे ज्यादा पसंद आया है. आज भी लोग तेरे नाम के लिए लोग पागल है और सलमान खान का सिग्नेचर हेयर स्टाइल के लिए लड़के आज भी पागल है.
1. तेरे नाम
सलमान खान की फिल्म तेरे नाम को रिलीज हुए आज 17 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम किए थे। साथ ही सलमान के करियर को ऊंचाई भी दी थी। फिल्म ‘तेरे नाम’ में जुनूनी प्रेमी की भूमिका निभाने वाले राधे के चेहरे पर गिरते बाल आज भी लोगों का दिल जीत लेते हैं।
2. स्पेशल 26
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘स्पेशल 26’ को आप अगर फ्री में ओटीटी प्लेफार्म पर देखना चाहते हैं तो आप इसे जियो सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकते हैं. कैसे अक्षय कुमार और उनकी टीम फर्जी सीआईडी टीम बनकर लूट करती हैं, वो सब आपको इस शानदार फिल्म में देखने को मिलेगा.
‘स्पेशल 26’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित होकर बनायी गयी फिल्म है। फिल्म एक ऐसे गिरोह की वारदातों की कहानी है जो नकली सीबीआई बनकर भ्रष्ट अफसरों और बड़े दुकानदारों के यहां छापे डालकर उन्हें लूटता है। इस नकली सीबीआई गिरोह को पकड़ने असली सीबीआई भी है। तो यहां पर दो कहानियां हैं। एक नकली सीबीआई की लूट वारदातों की और दूसरी असली वर्सेज नकली सीबीआई के बीच होने वाली आंख मिचौली की। यह फिल्म अस्सी के दौर में नकली सीबीआई द्वारा एक बड़ी दुकान पर लूट की असली घटना पर आधारित है।
3. अंधाधुन्द (Andhadundh)
आयुष्मान खुराना और तब्बू की फिल्म अंधाधुन 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई थी. फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया था. मूवी सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म ने 3 नेशनल अवॉर्ड जीते. बेस्ट फीचर फिल्म इन हिंदी के खिताब से नवाजा गया. आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. वहीं बेस्ट स्क्रीनप्ले का भी अवॉर्ड मिला.
4. बर्फी
रणबीर कपूर एक वर्सेटाइल एक्टर हैं, इस बार भी उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। रणबीर एक पल के लिए भी आपकी नजरों से फिल्म में ओझल होंगे तो आपको अजीब लगेगा, क्योंकि रणबीर फिल्म की जान और जोश हैं।
प्रियंका चोपड़ा मासूमियत भरी एक बीमार लड़की का किरदार निभाने में सफल हुई हैं। लेकिन कहीं-कहीं प्रियंका नर्वस लगी तो कहीं बहुत कॉन्शियस भी लगती है। वैसे प्रियंका को देखकर एक मासूस सी बच्ची की फीलिंग आती है और उसे प्यार करने का दिल करता है। वहीं हिंदी फिल्मों से डेब्यू कर रही इलियाना ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। सौरभ शुक्ला भी मनोरंजन करने में कामयाब होंगे।
5. गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ अपने दो पार्ट से दर्शकों का मनोरंजन करती हुई सफलता के झंडे गाड़ते देखी जा चुकी है। इस देसी अपराध की गाथा को विश्व स्तर पर सराहना मिली। मूवी ने वर्ष 2012 में कांस फिल्म महोत्सव में जगह बनाई, और उस समय यह उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र हिंदी भाषा की फिल्म
Read More: