Honor X7b- हॉनर अपने किफायती और फीचर्स से भरपूर फ़ोनों के वजह से जाना जाता है, कई दिनों तक सुर्खियों में बने रहने के बाद कुछ समय पहले ही इस फ़ोन को अन्तराष्ट्रीय स्मार्टफोन बाज़ार में लांच कर दिया गया है, यह फ़ोन Android v13 पर बेस्ड है, और इसकी सबसे ख़ास बात यह है की इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाता है, जो दिखने में काफी कूल लगता है, इस फ़ोन में तीन कलर आप्शन मिल जायेंगे, एमराल्ड ग्रीन, फ्लोविंग सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक है, इसके अलवा इसमें Qualcomm Snapdragon का दमदार चिपसेट मिलता है, जिसमे हैवी यूज़ से कोई फ्रेम ड्राप देखने को नहीं मिलता है, आइये देखते है इस फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन.
Honor X7b Display
Honor X7b Display- इस फ़ोन में 6.8 इंच का बड़ा Color LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमे 1080 x 2412 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 389 PPI का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है, जिसमे कर्व्ड डिस्प्ले का फीचर मिल जाता है, इसमें अदिकतम 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिल जाता है, जिससे आप आउटडोर यूज़ और फोटो विडियो क्लिक करते समय काफी अच्छी विसिबिलिटी मिलती है, साथ ही इसमें 90 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट मिल जाता है, जो फ़ोन के गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस को काफी एन्हांस कर देता है.
Honor X7b Battery & Charger
Honor X7b Battery & Charger– इसमें 6000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिल जाता है, जो की रिमूवेबल नहीं है, इसी के साथ एक USB type-c मॉडल 35W का सुपरचार्ज चार्जर मिल जाता है, जो की मात्र 50 मिनट में 6000 mAh के बड़े बैटरी को चार्ज कर देता है, कम्पनी का कहना है, की यह फ़ोन फुल चार्ज होने के बाद दस से बारह घंटे का बैटरी बैकअप देता है.
Honor X7b Camera
Honor X7b Camera– इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी 108 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर मिल जाता है, बात करें इसके कैमरा फीचर्स की तो इसमें HDR, पनोरमा जैसे कई सारे प्रो फीचर का यूज़ करके फोटो क्लिक कर सकते है, इसमें 1080p @ 30 fps FHD तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक पंच होल टाइप 8 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा देखने को मिलता है, जिससे आप 1080p @ 30 fps FHD तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.
Honor X7b Specification
Honor X7b Specification– इस फ़ोन में आउट ऑफ़ द बॉक्स Android v13 मिल जाता है, यह फ़ोन MagicOS 7.2 कस्टम UI पर चलता है, इसमें Qualcomm Snapdragon (6 nm) का चिपसेट मिलता है, साथ ही में 6GB का रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, इसमें एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलता है, जिसे आप 512GB तक एक्सपैंड कर सकते है, चलिए देखते है इस फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन.
Component | Specification |
Ram | 6GB LPDDR4X |
Storage | 128GB UFS 2.2 |
Battery | 6000 mAh with 35W fast charger |
Front Camera | 8MP |
Rear Camera | 108MP+5MP+2MP |
Network Support | 5G+4G |
Display | 6.8 inches Color LCD Display |
Refresh Rate | 90Hz |
Processor | Qualcomm Snapdragon (6 nm) |
Custom UI | MagicOS 7.2 |
OS | Android v14 |
CPU | 2.4 GHz, Octa Core Processor |
Weight (g) | 199g |
Sensors | Fingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope |
Colours | Flowing Silver, Emerald Green, Midnight Black |
Honor X7b Price in India
Honor X7b Price in India– इस फ़ोन में तीन कलर आप्शन मिलते है, फ्लोविंग सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक बात करें इसके कीमत की तो यह फ़ोन आपको Flipkart पर ₹19,990 तक मिल जायेगा, अगर आप इस फ़ोन को क्रेडिट कार्ड का यूज़ करके खरीदते है, तो आपको इंस्टेंट 5 से 10% का डिस्काउंट मिल जायेगा, और इसी के साथ एक्सचेंज ऑफर भी मिल जायेगा.
[…] Honor X7b 108MP Camera Launch और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हु… […]