Realme GT5 Pro में मिलता है, Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर परफॉरमेंस देखकर हो जायेंगे हैरान !

0
37
Realme GT5 Pro में मिलता है, Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर परफॉरमेंस देखकर हो जायेंगे हैरान !

 

Realme GT5 Pro- यह फ़ोन भारत में जल्द ही लांच होने वाला है, यह फ़ोन कुछ दिनों से अपने दमदार फीचर्स की वजह से बना हुआ है चर्चा का विषय इस फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 3 जैसे दमदार प्रोसेसर के साथ कई सारे ऐसे फीचर मिलते है, जो की इस फ़ोन को परफॉरमेंस वाइज सबसे बेस्ट बनाता है, यह फ़ोन रियलमी एक गेमिंग फ़ोन के रूप में लांच कर रहा है, क्युकी कम्पनी के पास कोई भी गेमिंग फ्लैगशिप फ़ोन नहीं था, ऐसे में यह फ़ोन कम्पनी का बड़ा अचिवमेंट माना जायेगा, आइये देखते है इस स्मार्टफोन का पूरा स्पेसिफिकेशन.

Realme GT5 Pro Display

Realme GT5 Pro Display- यह फ़ोन 6.78 इंच के बड़े OLED डिस्प्ले के साथ आएगा, साथ ही जिसमे 1220 x 2712 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 439 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा, यह पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें 1600 निट्स का पीक ब्राइटनेस के साथ 144 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट मिल जाता है, जिससे इस फ़ोन में गेमिंग करते समय फ़ोन काफी स्मूथ चलता है.

Realme GT5 Pro Battery & Charger

Realme GT5 Pro

Realme GT5 Pro Battery & Charger- इस फ़ोन में 5400 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलेगा, साथ 100W का सुपर फ़्लैश फ़ास्ट चार्जर भी मिल जायेगा, जो की इस फ़ोन को मात्र 35 मिनट में फुल चार्ज कर देगा, इसमें 50W का वायरलेस चार्जिंग आप्शन भी मिलता है, साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग भी दिया जाता है.

Realme GT5 Pro Camera

Realme GT5 Pro

Realme GT5 Pro Camera- इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है, जिसमे इसका प्राइमरी 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा दूसरा 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो कैमरा मिल जाता है, बात करें इसके विडियो रिकॉर्डिंग की तो इसमें 4K @ 30 fps UHD तक रिकॉर्डिंग कर सकते है, इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया जाता है. इससे भी 4K @ 30 fps UHD तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.

Realme GT5 Pro Specification

Realme GT5 Pro

Realme GT5 Pro Specification- इस फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 3 का दमदार प्रोसेसर मिलता है, जो Android v14 पर बेस्ड है, साथ ही 8GB का रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है, जो की काफी क्विक काम करता है, आइये देखते है फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन.

Component Specification
Ram 8GB LPDDR5X
Storage 256GB UFS 4.0
Battery 5400 mAh with 100W fast charger
Front Camera 32MP Wide Angle
Rear Camera 50MP Wide Angle+50MP Ultra Wide Angle+8MP Telephoto Camera
Network Support True 5G Support in India 4G, 3G, 2G
Display 6.78 inches (17.22 cm) OLED Display
Refresh Rate 144Hz, 240Hz Touch Sampling Rate
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Custom UI Realme UI
OS Android v14
CPU Octa core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520)
Weight (g) 198g
Sensors Fingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Launch Date December 7, 2023 (Unofficial)

Realme GT5 Pro Launch Date In India

Realme GT5 Pro Launch Date In India- इस फ़ोन का लांच डेट कम्पनी ने ओफिसिअली कन्फर्म कर दिया है, यह फ़ोन 7 दिसम्बर को रियलमी के वेबसाइट पर लांच किया जायेगा, लांच इवेंट दोपहर 12 बजे स्टार्ट किया जायेगा, इस लांच इवेंट का स्ट्रीम कम्पनी अपने यूट्यूब चैनल पर कर सकती है.

Realme GT5 Pro Price In India

Realme GT5 Pro Price In India- इस फ़ोन की शुरुवाती कीमत ₹59,990 है, इस फ़ोन को खरीदते समय कई बैंक ऑफर भी दिए जायेंगे साथ ही आप एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते है.

यह भी पढ़ें –

Xiaomi 14 Ultra Launch लीक में कुछ ख़ास फीचर्स आये सामने

Honor X7b 108MP Camera Launch और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor X7b

Nothing Phone 2a Launch in India लीक आय सामने आइये देखते है, स्पेसिफिकेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here