Samsung Drone Camera Phone: दुनिया का सबसे पहला ड्रोन कैमरा फ़ोन Samsung की तरफ से

0
75
Samsung Drone Camera Phone: दुनिया का सबसे पहला ड्रोन कैमरा फ़ोन Samsung की तरफ से

 

Samsung Drone Camera Phone– आपने ड्रोन कैमरा का नाम तो ज़रूर सुना होगा, लेकिन किसी फ़ोन के अन्दर से ड्रोन कैमरा निकलते हुए कभी नहीं देखा होगा, हमारे और आपके इस कल्पना को Samsung सच करने जा रहा है, लीक के मुताबिक यह पता चला है, की सैमसंग ड्रोन कैमरा स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, बताया जा रहा है, की इस फोन का काम ख़तम हो चूका है, और ये फ़ोन 2024 में ग्लोबली लांच लांच कर दिया जायेगा, इसमें फ्रंट कैमरा नहीं दिया जायेगा, उसके जगह फ़ोन के अन्दर उपरी हिस्से में एक मिनी ड्रोन कैमरा दिया जायेगा, जिसे कुछ दुरी तक ही एक्सेस किया जा सकता है, लीक में इसके कुछ फीचर्स सामने आये है, आइये देखते है कौन से है वो फीचर्स.

Samsung Drone Camera Phone Launch Date & Price

Samsung Drone Camera Phone Launch Date & Price- इस फ़ोन के बारे में सैमसंग के तरफ से अभी तक कोई अनाउंसमेंट सुनने को नहीं मिली है, लीक से मिली खबर के अनुसार यह फ़ोन 2024 के अंत तक ग्लोबली लांच हो सकता है, इस फ़ोन की कीमत भारतीय बाज़ार में ₹1,49,000 में मिलेगा, जो इसकी शुरुवाती कीमत होगी,आइये देखते है इस फ़ोन का डिटेल.

Samsung Drone Camera Phone Display

Samsung Drone Camera Phone

Samsung Drone Camera Phone Display- इसमें 6.8 इंच का बड़ा Dynamic AMOLED 2X मिलेगा, जिसमे 1440 x 3088px रेज़ोलुसन और 500 ppi px रेज़ोलुसन मिलता है, और साथ ही में HDR10+ का सपोर्ट और 120 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट मिलेगा, जिससे फ़ोन का गेमिंग और मल्टीमीडिया परफॉरमेंस काफी बेहतर हो जाता है, इसमे Corning Gorilla Glass Victus+ का प्रोटेक्शन भी दिया जायेगा.

Samsung Drone Camera Phone Battery & Charger

Samsung Drone Camera Phone

Samsung Drone Camera Phone Battery & Charger- इस फोन में 5000 mAh के बड़े बैटरी मिलेगा, जिसके साथ 65W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जायेगा, यह फ़ोन मात्र 32 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा, इसी के साथ इसमें 25W का वायरलेस चार्जिंग और 10W का रिवेर्स चार्जिंग का भी आप्शन मिल जायेगा.

Samsung Drone Camera Phone Camera

Samsung Drone Camera Phone

Samsung Drone Camera Phone Camera- इस फ़ोन का कैमरा इसका सबसे बड़ा हाईलाइट है, क्युकी इसमें ड्रोन कैमरा दिया जायेगा, इसके रियर में चार कैमरा का सेटअप मिलगा, जिसमे इसका प्राइमरी 108 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा दूसरा 48 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 12 मेगापिक्सेल टेलीफ़ोटो लेस और 12 मेगापिक्सेल का माइक्रो लेंस मिलेगा, इसमें कुछ स्पेशल मोड्स भी दिए जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 200 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा मिलेगा, जो की एक मिनी ड्रोन में होगा, और वह मिनी ड्रोन फ़ोन के अंदर उपरी हिस्से में होगा, जिसे आप बहार निकल कर उड़ा कर फोटो और विडियो क्लिक कर सकते है, इस कैमरा से आप 8K@24fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.

Samsung Drone Camera Phone Specification

Component Specification
Display 6.8 Inch Dynamic AMOLED 2X Display
Refresh Rate 120Hz
Brightness 1600 Nits
Ram 12GB LPDDR5X
Storage 512GB UFS 3.1
Chipset Qualcomm Snapdragon
Water resistant Yes
CPU Hexa-core (3.5 to 4.0 GHz)
Protection Corning Gorilla Glass Victus+
Custom UI Samsung UI
Rear Camera 108MP Wide Angle+48MP Ultra Wide Angle+12MP Telephoto+12MP Micro
Front Camera 200MP Wide Angle Drone Camera
Battery 5000 mAh
Charger 65W Fast Charger
Weight 266g
Colours Black, White, Blue
Connectivity 5G Supported In India,4G,3G,2G
Sensors FingerPrint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Price ₹1,49,000

यह भी पढ़ें : Redmi K70E Price In India: 256GB स्टोरेज के साथ आता है, ये स्मार्टफोन कीमत जानकार हो जायेंगे हैरान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here