Tecno Phantom V Fold Price In India: भारत का सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन

0
128
Tecno Phantom V Fold Price In India: भारत का सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन

 

Tecno Phantom V Fold Price In India- कम्पनी इस फ़ोन को हालही में भारत में लांच किया है, यह फ़ोन फोल्डेबल फोन के शौक़ीन लोगो के लिए लांच किया गया है, यह भारत का सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन है, इसमें वह सारे फीचर्स मिलते है, जो महंगे फोल्डेबल फ़ोनों में दिया जाता है, बात करें इसके कीमत की तो यह फ़ोन मात्र ₹69,999 मिल जायेगा, इस फ़ोन को लांच करके Tecno ने फोल्डेबल फ़ोनों के सेगमेंट में अपना पहला कदम रखा है, आइये देखते है, इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन.

Tecno Phantom V Fold Display

Tecno Phantom V Fold Display- इस फ़ोन में 7.85 इंच का बड़ा LTPO AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले मिलता है, जिसमे 2000 x 2296 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 388 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाता है, इसमें अधिकतम 1100 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है, जिससे आपको आउटडोर यूज़ और फोटो, विडियो क्लिक करते समय कोई दिक्कत नहीं आने वाली साथ ही 120 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है, जो टच रेस्पोंसे बहुत तेज़ कर देता है.

Tecno Phantom V Fold Battery & Charger

Tecno Phantom V Fold Price In India

Tecno Phantom V Fold Battery & Charger- इसमें 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलता है, जो रिमूवेबल नहीं है, इसी के साथ एक 45W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है, जो इस फ़ोन को मात्र 40 मिनट में फुल चार्ज कर देता है, इसमें रेवेर्स चार्जिंग का भी आप्शन मिल जाता है.

Tecno Phantom V Fold Camera

Tecno Phantom V Fold Price In India

Tecno Phantom V Fold Camera- इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है, जिसमे इसका प्राइमरी 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा दूसरा 50 मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो कैमरा और 13 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिल जाता है, इसमें कई सारे कैमरा फीचर्स मिलते है, जैसे डिजिटल ज़ूम, ऑटो फोकस, फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस, पनोरमा और HDR है, इसमें आप 4K @ 30 fps UHD तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा मिल जाता है, जिससे भी 4K @ 30 fps UHD विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.

Tecno Phantom V Fold Specification

Tecno Phantom V Fold Price In India

Tecno Phantom V Fold Specification- यह एक फोल्डेबल फ़ोन है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है, इसमें MediaTek का दमदार प्रोसेसर आता है, जो इसको अपने प्राइस पॉइंट पर परफॉरमेंस वाइज बेस्ट बनता है, इसमें आउट ऑफ़ द बॉक्स Android v13 मिलता है, इसी के साथ इसमें 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाता है, इसमें साइड माउंबॉक्टेस ड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ जयरोस्कोप और प्रोक्सिमिटी जैसे सेंसर भी मिलते है, आइये देखते है इस फ़ोन का स्पेसिफिकेशन डिटेल में.

Component Specification
Display 7.85 Inch LTPO AMOLED Display
Refresh Rate 120Hz
Brightness 1100 Nits
Ram 12GB LPDDR5X
Storage 256GB UFS 3.1
Chipset MediaTek Dimensity 9000 Plus
GPU Octa core (3.2 GHz, Single core, Cortex X2 + 2.85 GHz, Tri core, Cortex A710 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A510)
CPU Mali-G710 MC10
OS Android v13
Custom UI HiOS
Rear Camera 50MP Wide Angle+50MP Telephoto+13MP Ultra Wide Angle
Front Camera 16MP Wide Angle
Battery 5000 mAh
Charger 45W Fast Charger
Weight 299g
Colours Black, White
Connectivity 5G Supported In India,4G,3G,2G
Sensors FingerPrint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Price ₹69,999

यह भी पढ़ें : Samsung Drone Camera Phone: दुनिया का सबसे पहला ड्रोन कैमरा फ़ोन Samsung की तरफ से

यह भी पढ़ें : Redmi K70E Price In India: 256GB स्टोरेज के साथ आता है, ये स्मार्टफोन कीमत जानकार हो जायेंगे हैरान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here