Top 5 Netflix Movies 2023 में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म

0
42
Top 5 Netflix Movies 2023

 

Top 5 Netflix Movies 2023: साल ख़त्म होने वाला है और Netflix कुछ ऐसी मूवीज है, जो की इस साल सबसे ज्यादा लोकप्रिय रही. ऐसे ही 5 सबसे पॉपुलर मूवीज का लिस्ट यहाँ पर दिया गया है. जो की दर्शको को सबसे ज्यादा नेटफ्लिक्स पर पसंद आये है. इसमें से कुछ तो पुरानी मूवीज है और कुछ बिलकुल नयी, जिसमे 2019 में आयी The Irishman मूवी भी शामिल है.

1. The Irishman (2019)

The Irishman | Official Trailer | Netflix

सबसे पहली मूवी है आरिफ मैन या मूवी 2019 में बनी थी और यह एक क्राइम डॉक्यूमेंट्री मूवी है इस मूवी को 21 करोड़ 45 लाख 70 हजार घंटे देखा जा चुका है. जो कि एक बहुत बड़ा नंबर है और इसमें साल गिनती 24,494 इस मूवी के अंदर एक कहानी देखने को मिलती है. एक आदमी की जो कि एक गैंगस्टर होता है, और उसने बहुत सारे मर्डर किए अपने गैंग के लिए यह मूवी सच में बहुत कमाल की है. इसीलिए इस मूवी को बहुत सारे लोगों ने देखा है यह मूवी हिंदी भाषा में NETFLIX में है.

Release Date 1 November 2019 (USA)
Director Martin Scorsese
Nominations Academy Award for Best Picture, MORE
Adapted from I Heard You Paint Houses
Distributed by Netflix
The Irishman Box Office $8 million

2. The Unforgivable (2021)

The Unforgivable | Sandra Bullock | Official Trailer | Netflix

इस मूवी का नाम The Unforgivable है, यह मूवी 2021 में आई थी और यह फुल ड्रामा क्राइम केस पर मूवी बनाई गई है. इस मूवी को अभी तक 21 करोड़ 47 लाख घंटो तक देखा जा चुका है. नेटफिक्स में इस मूवी के अंदर एक कहानी दिखाई गई है. जिसमें एक लड़की जिसके पास में एक क्राइम कर दिया था. किसी का मर्डर कर दिया था जिसकी वजह से इसको जेल हो जाती है.

लेकिन जेल से निकलने के बाद भी लोग उसको उसी नजर से देख रहे थे. जिसको अपनी बहन को ढूंढना है जो 20 साल पहले इस से बिछड़ गई थी. लेकिन कोई भी मदद करने कोई तैयारी नहीं थे, सब लोग इसको क्रिमिनल की नजर से देख रहे हैं. तो आगे क्या होता है यह आपको इस मूवी के अंदर देखना है, मूवी हिंदी लैंग्वेज में भी NETFLIX में उपलब्ध है.

Release Date 25 November 2021 (Germany)
Director Nora Fingscheidt
The Unforgivable Box Office $13,062 USD
Producers Sandra Bullock, Graham King, Veronica Ferres
Distributed by Netflix

3. Purple Heart (2022)

Purple Hearts | Official Trailer | Netflix

इस फिल्म का नाम पर्पल हार्ट है या मूवी 2022 में रिलीज हुई थी, यह एक रोमांस मूवी है. इस मूवी को अभी तक 22 करोड़ 86 लाख 90000  घंटे तक देखा है, और इस मूवी के अंदर हमें एक कहानी देखने को मिलती है. एक लड़का लड़की की जो कुछ मजबूरी के कारण यह लोग एक फेक शादी कर लेते हैं. पूरी दुनिया को दिखाने के लिए लेकिन उसके बाद इनकी जिंदगी में क्या बदलाव आते हैं. वह आपको इस मूवी के अंदर देखना है यहां मूवी हिंदी भाषा में NETFLIX में उपलब्ध है.

Initial Release 29 July 2022
Director Elizabeth Allen Rosenbaum
Distributed by Netflix
Based on Purple Hearts; by Tess Wakefield
Budget $2.8 million

 4. Extraction (2020)

Extraction | Official Trailer | Screenplay by JOE RUSSO Directed by SAM HARGRAVE | Netflix

इस मूवी का नाम द एक्सट्रैक्शन है यह मूवी 2020 में रिलीज हुई थी, यह एक एक्शन मूवी है इस मूवी को 23 करोड़ 1340000 घंटे तक देखा गया है. मूवी के अंदर कहानी देखने को मिलती है, एक व्यक्ति की जिसे एक काम किया जाता है बांग्लादेश जाने का और बांग्लादेश जाकर एक इंडियन  ड्रग के बेटे डॉट को छुड़ाकर लाना है. इंडिया के अंदर से तो यह कर पाते हैं, या नहीं वही  इस मूवी के अंदर आपको देखना है. इसका पार्ट 2 भी जून में रिलीज हो गया है यह पूरी मूवी हिंदी भाषा में NETFLIX पर उपलब्ध है.

Director Sam Hargrave
Sequel Extraction 2
Budget 6.5 crores USD
Screenplay Joe Russo
Distributed by Netflix

5. The Adam Project (2022)

The Adam Project | Official Trailer | Netflix

इस मूवी का नाम द एडम प्रोजेक्ट है, यह मूवी 2022 में रिलीज हुई थी और यह एक बहुत अच्छी एक्शन मूवी मानी गई है. अभी तक 23 करोड़ 31 लाख 60,000 घंटे तक देखा जा चुका है. नेटफ्लिक्स पर और इस मूवी के अंदर कहानी देखने को मिलती है.

मूवी का हीरो वर्तमानकाल से भूतकाल में जाना चाहता है. लेकिन गलती से यह 2022 में आ जाता है, और वहां पर उसकी मुलाकात उसके छोटी उम्र के बच्चे से होती है, और यह दोनों मिलकर कैसे दुनिया को बचाते हैं. यह आपको नेट पर इसमें देखना है इस मूवी को आप हिंदी भाषा में भी देख सकते हैं यह NETFLIX में उपलब्ध है.

Director Shawn Levy
Distributed by Netflix
Budget $116 million
Read More:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here