Xiaomi 14 Ultra Launch लीक में कुछ ख़ास फीचर्स आये सामने

0
37
Xiaomi 14 Ultra Launch Date लीक में कुछ ख़ास फीचर्स आये सामने

Xiaomi 14 Ultra Launch date- हालही में डिजिटल चैट स्टेशन नामक विश्वसनीय चीनी स्रोत के रिपोर्ट के अनुसार सटीक जानकारी साझा करते हुए बताया है की Xiaomi अपना नया स्मार्टफ़ोन Xiaomi 14 Ultra को लांच करने के तय्यारी में है, इस फ़ोन में कई सारे नेस्ट जनरेशन फीचर देखने को मिलेंगे, रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है, की यह पहले चीनी स्मार्टफोन बाज़ार में लांच करके इसके सफल लांच के इसे ग्लोबली लोच किया जायेगा, इसमें 5500 mAH का बड़ा बैटरी और 120W का सुपरचार्ज चगेर भी साथ होगा, आइये जानते है इस फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन और देखते है, Xiaomi इस बार इस फ़ोन में क्या नया लेकर आया है.

Xiaomi 14 Ultra Display

Xiaomi 14 Ultra Display– इस फोन में 6.67 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमे 1440 x 3200 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 526 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जायेगा, यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है, इसमें कैपसिटीव टचस्क्रीन और मल्टी टच का आप्शन भी मिल जाता है, इस डिस्प्ले में कई सारे फीचर्स आते है, जैसे HDR10+, सनलाइट डिस्प्ले, रीडिंग मोड, कर्व्ड डिस्प्ले और 360 डिग्री एम्बिएंट लाइट सेंसर मिल जाता है, इसी के साथ इसमें 144 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट मिल जाता है, जिससे गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस काफी एन्हांस हो जाता है, बात करें इस डिस्प्ले के प्रोटेक्शन की तो इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 मिल जाता है.

Xiaomi 14 Ultra Battery & Charger

Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra Battery & Charger- इस फ़ोन में 5500 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिल जाता है, जो की रिमूवेबल नहीं है, इसी के साथ एक USB type-c मॉडल 120W का सुपरचार्ज चार्जर मिल जाता है, जिससे इस फ़ोन को चार्ज करने में मात्र 35 मिनट का समय लगेगा, इस फ़ोन में वायरलेस चार्जिंग का भी आप्शन मिल जाता है, जो की Xiaomi अब अपने हर फ्लैगशिप फ़ोनों में दे रहा है, साथ ही 15W का रिवर्स चार्जिंग भी मिल जाता है, यही सब फीचर्स इस फ़ोन को एक पॉवरपैक फ्लैगशिप फ़ोन बनाता है.

Xiaomi 14 Ultra Camera

Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra Camera– इस फ़ोन में चार कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी 200 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 50 मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो कैमरा तथा 50 मेगापिक्सेल का माइक्रो कैमरा मिल जाता है, इसमें कई सारे प्रो मोड्स मिल जाते है, जैसे HDR, नाईट मोड 2.0, AI ब्यूटी, AI स्लिमिंग, कस्टम वॉटरमार्क और पोर्ट्रेट मोड मिलते है, इससे 8K, 4K, 1080p, 720p तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है, बात की जाये इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिल जाता है, जिससे नाईट में काफी अच्छी सेल्फी क्लिक होती है.

Xiaomi 14 Ultra Specification

Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra Specification– इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का चिपसेट मिल जाता है, जो Android v14 पर बेस्ड है, यह MIUI 14 के कस्टम UI पर चलता है, साथ ही इसमें 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, इस फ़ोन में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है, जिसका एनीमेशन काफी इनोवेटिव है, आइये देखते है, इस फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन.

Component Specification
Ram 12GB LPDDR5X
Storage 256GB UFS 4.1
Battery 5500 mAh with 120W fast charger
Front Camera 32MP
Rear Camera 200MP+50MP+50MP+50MP
Network Support 5G+5G
Display 6.67 inches AMOLED Display
Refresh Rate 144Hz
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Custom UI MIUI 14
OS Android v14
CPU Octa core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520)
Weight (g) 188g
Sensors Fingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Launch Date 22 April 2024 (unofficial)

Xiaomi 14 Ultra Launch Date & Price

Xiaomi 14 Ultra Launch Date & Price– इस फ़ोन के लांच के बारे में अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं आई है, रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है, की यह फ़ोन 22 अप्रैल 2024 को लांच किया जायेगा, इसकी शुरुवाती कीमत होगी ₹74,990

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here